संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के फरदो गोला में किराये के मकान में रहने वाले अभिमन्यु कुमार की पत्नी गुड़िया कुमारी अपने दो बच्चों के साथ गायब हो गयी है. 27 जुलाई की शाम साढ़े पांच बजे पति से बाथरूम साफ करने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद गुड़िया कुमारी मायके जाने की बात कह अपने दोनों बच्चों के साथ निकल गयी. शाम साढ़े सात बजे जब अपने ससुराल में फोन किया तो पत्नी बच्चे के साथ नहीं पहुंची थी. इसके बाद वह बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के साथ- साथ शहर के सभी प्रमुख चौक- चौराहे पर खोजबीन की. लेकिन, पत्नी का कुछ पता नहीं चल पाया है. घटना के बाबत पति अभिमन्यु कुमार ने सदर थाने में लिखित शिकायत देकर अपनी पत्नी व बच्चे की बरामदगी की गुहार लगायी है. :: मोतीझील से गायब महिला यूपी से बरामद मुजफ्फरपुर. मोतीझील से बीते दिनों गायब हुई एक शादीशुदा महिला को यूपी के प्रयागराज से बरामद कर लिया गया है. नगर थाने की पुलिस ने मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर महिला को बरामद कर सोमवार को मुजफ्फरपुर के लिए निकल गयी है. पुलिस उसका कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराएगी.
संबंधित खबर
और खबरें