एसकेएमसएचीएच के सुपरस्पेशलिटी में मरीज के मौत के बाद जम कर हंगामा

There was a lot of commotion after the death of the patient

By SUMIT KUMAR | July 9, 2025 7:49 PM
an image

एसकेएमसीएच के सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में किडनी स्टोन के ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनों का हंगामा ऑपरेशन के बाद से होश में नहीं आई इंदु देवी, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप एसकेएमसीएच प्रभारी अधीक्षक ने जांच का आश्वासन दिया संवाददाता मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच (श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल) के सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में किडनी स्टोन के इलाज के लिए भर्ती कराई गई 25 वर्षीय इंदु देवी की बुधवार सुबह मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि सोमवार को उनका ऑपरेशन किया गया था, लेकिन ऑपरेशन के बाद से वह कभी होश में नहीं आईं. इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. मृतका के पति अवधेश कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा, ऑपरेशन के बाद हमें बताया गया था कि सब कुछ सामान्य है, लेकिन इंदु कभी होश में नहीं आई. हमें समय रहते सही जानकारी नहीं दी गई. अगर सही इलाज होता, तो शायद मेरी पत्नी आज जिंदा होती. अवधेश ने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने सही समय पर इलाज नहीं किया और ऑपरेशन के बाद उचित निगरानी नहीं रखी गई. उन्होंने इस मामले की जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. मृतका के भाई मिथिलेश कुमार ने बताया कि उनकी बहन इंदु देवी एकदम सामान्य थी और केवल उनकी किडनी में स्टोन था. ऑपरेशन के बाद वह होश में ही नहीं आईं और बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई. वहीं, एसकेएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि उन्हें ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि अगर कोई शिकायत मिलती है, तो मामले की जांच की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version