जंक्शन पर यात्री का शव ट्रेन से नहीं उतारने पर हंगामा

जंक्शन पर यात्री का शव ट्रेन से नहीं उतारने पर हंगामा

By LALITANSOO | July 14, 2025 9:30 PM
an image

:: यात्रियों ने वैक्यूम कर ट्रेन रोक दी, मची रही अफरातफरी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

गाड़ी- 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस में एक यात्री का शव ट्रेन से नहीं उतारे जाने को लेकर गुरुवार को जंक्शन पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. यात्रियों के विरोध के बाद ही मृतक को ट्रेन से उतारा जा सका. मृतक की पहचान अख्तर (37) के रूप में हुई है, जो अररिया जिले के बलुआ गांव के निवासी थे. जीआरपी ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. अख्तर के पास से सूरत से मुजफ्फरपुर का टिकट मिला है. वह ट्रेन के बी-3 कोच में 60 नंबर कंफर्म बर्थ पर यात्रा कर रहे थे. उनके साथ उनके साले मुस्तफी आलम भी थे. मुस्तफी आलम ने बताया कि अख्तर पहले से बीमार थे और सूरत में इलाज कराकर लौट रहे थे. सोनपुर से पहले तक वे सभी से बातचीत कर रहे थे, लेकिन सोनपुर में अचानक उनकी मौत हो गयी, इसकी सूचना तुरंत टीटीइ को दी गयी, जिन्होंने कंट्रोल रूम को सूचित किया. इसके बाद हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में रेल चिकित्सक के साथ जीआरपी व आरपीएफ को अलर्ट किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version