:: यात्रियों ने वैक्यूम कर ट्रेन रोक दी, मची रही अफरातफरी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
गाड़ी- 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस में एक यात्री का शव ट्रेन से नहीं उतारे जाने को लेकर गुरुवार को जंक्शन पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. यात्रियों के विरोध के बाद ही मृतक को ट्रेन से उतारा जा सका. मृतक की पहचान अख्तर (37) के रूप में हुई है, जो अररिया जिले के बलुआ गांव के निवासी थे. जीआरपी ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. अख्तर के पास से सूरत से मुजफ्फरपुर का टिकट मिला है. वह ट्रेन के बी-3 कोच में 60 नंबर कंफर्म बर्थ पर यात्रा कर रहे थे. उनके साथ उनके साले मुस्तफी आलम भी थे. मुस्तफी आलम ने बताया कि अख्तर पहले से बीमार थे और सूरत में इलाज कराकर लौट रहे थे. सोनपुर से पहले तक वे सभी से बातचीत कर रहे थे, लेकिन सोनपुर में अचानक उनकी मौत हो गयी, इसकी सूचना तुरंत टीटीइ को दी गयी, जिन्होंने कंट्रोल रूम को सूचित किया. इसके बाद हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में रेल चिकित्सक के साथ जीआरपी व आरपीएफ को अलर्ट किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है