मुजफ्फरपुर. उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल एसकेएमसीएच में सोमवार को दूसरी पाली के औषधि विभाग के ओपीडी में अत्यधिक भीड़ के कारण बड़ा विवाद उत्पन्न हो गया. ओपीडी में अधिक मरीजों के पहुंचने से पहले इलाज कराने को लेकर मरीजों के परिजनों में आपस में जमकर मारपीट हो गयी. स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि मेडिकल थाने की पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ. मरीजों के परिजनों का कहना था कि होली में दो दिनों से ओपीडी सेवा बंद है जिस कारण सोमवार को अचानक ओपीडी में अधिक भीड़ हो गई. जिसके कारण इलाज में देरी हो रही थी. कई लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, जबकि कुछ लोग अपनी बारी को लेकर विवाद करने लगे. इस दौरान हाथापाई शुरू हो गयी जिस से माहौल तनावपूर्ण हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है