: ट्रक किनारे एक किमी पर दो सिपाही की होगी तैनाती : मोहल्ले के एंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर लगेगा सीसी कैमरा संवाददाता, मुजफ्फरपुर रेलवे ट्रैक से सटे मकानों में चोरी की घटना रोकने को लेकर सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने सभी थानेदारों को अलर्ट किया है. उनको आदेश दिया गया है कि अपने- अपने थाना क्षेत्र के वैसे मोहल्ले को चिन्हित करें जिससे रेलवे ट्रैक सटती है. वहां रात्रि में प्रत्येक एक किमी पर दो सिपाही की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा मोहल्ले के एंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर हाइ रेजुलेशन सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा. इसके अलावा पिछले पांच साल में गृहभेदन व शटर काटने में जेल भेजे गए हिस्ट्रीशीटर चोरों का डाटा तैयार किया जाएगा. उनकी वर्तमान गतिविधियों पर भी निगरानी करने का निर्देश दिया गया है. सिटी एसपी ने थानेदारों को यह भी कहा कि ऐसे मोहल्ले को चिन्हित करें जहां से ज्यादा लड़के चोरी के मामले में पकड़े जा रहे हैं. स्मैकियों व नशेड़ियों के अड्डे पर भी नियमित छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है. जानकारी हो कि, जिला पुलिस के लिए रेलवे ट्रैक से सटे घरों में चोरी करने वाला गिरोह काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है. ब्रह्मपुरा, सदर, नगर, मिठनपुरा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस को चोरों का सुराग नहीं मिल पा रहा है. चोर रेलवे ट्रैक पकड़ कर आते हैं और चोरी की वारदात को अंजाम देकर ट्रैक पकड़ कर ही चले जाते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें