– पहले वर्ष में 40 और अगले दो वर्षों में 35-35 हजार रुपये देना होगा शुल्क
– शीघ्र जारी की जाएगी इसकी अधिसूचना, एमएस कॉलेज मोतिहारी का अलग रहेगा शुल्क
बीआरएबीयू के तहत संचालित सभी संबद्ध लॉ कॉलेजों में एलएलबी के लिए अब एक समान फीस ली जायेगी. विवि की ओर से फीस की एकरुपता को लेकर निर्णय लिया गया है. फीस का निर्धारण कर दिया गया है. तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स में प्रथम वर्ष में 40 और इसके बाद अगले दो वर्षों में 35-35 हजार रुपये शुल्क लिया जायेगा. एलएलबी कोर्स के लिए कुल 1.10 लाख रुपये फीस ली जायेगी. विवि ने फी स्ट्रक्चर तैयार किया है. अगले सत्र से इसे प्रभावी बनाने की योजना है. शीघ्र एक समान फीस की अधिसूचना जारी की जायेगी. एक मात्र अंगीभूत इकाई एमएस काॅलेज माेतिहारी को इस फी स्ट्रक्चर से अलग रखा गया है. सभी कॉलेजों को कहा गया है कि वे विवि की ओर से निर्धारित शुल्क ही लें. इससे अधिक शुल्क लेने की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. बता दें कि पूर्व में सुविधा के नाम पर लॉ कॉलेजों में अलग-अलग फीस लिया जा रहा था. ऐसे में विश्वविद्यालय ने कमेटी का गठन कर एक समान फीस को अगले सत्र से प्रभावी करने की योजना बनायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है