खगड़िया में खुला तीसरा गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, अब सिलौत व तुर्की स्टेशन की बारी

खगड़िया में खुला तीसरा गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, अब सिलौत व तुर्की स्टेशन की बारी

By Devesh Kumar | May 3, 2025 7:58 PM
an image

::: खाद्यान्न परिवहन को मिलेगी नई रफ्तार, सीनियर डीसीएम ने बताया 1000 से अधिक लोगों के लिए सृजित होगा रोजगार

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत बिहार के खगड़िया में लॉजिस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर को एक बड़ा बढ़ावा मिला है. लीप एग्री लॉजिस्टिक खगड़िया प्राइवेट लिमिटेड और भारतीय रेलवे ने एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं, जिसके तहत पसराहा स्टेशन के पास सोनपुर मंडल का तीसरा गति शक्ति कार्गो टर्मिनल (जीसीटीओ) स्थापित किया गया है. इस अत्याधुनिक टर्मिनल के शुरू होने से क्षेत्र में खाद्यान्न परिवहन की गति और दक्षता में अभूतपूर्व सुधार आयेगा. अनुमान है कि यहां से भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के लिए प्रति माह लगभग 25 से 30 रैक खाद्यान्न का परिचालन होगा, जिससे देश की खाद्य आपूर्ति श्रृंखला और खाद्य सुरक्षा को महत्वपूर्ण मजबूती मिलेगी. इस जीसीटीओ में 12,500 मीट्रिक टन की कुल भंडारण क्षमता वाले चार आधुनिक शाइलो स्थापित किये गये हैं. उन्नत तकनीकी सुविधाओं से लैस यह टर्मिनल लोडिंग और अनलोडिंग प्रक्रियाओं को काफी तेज और कुशल बनायेगा. समझौते पर लीप इंडिया की ओर से उप महाप्रबंधक पी. श्रीनिवासन और भारतीय रेलवे की ओर से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सोनपुर मंडल रोशन कुमार ने हस्ताक्षर किये. इस अवसर पर लीप इंडिया के डिप्टी मैनेजर एकलाख उल रहमान भी मौजूद थे. सीनियर डीसीएम ने बताया कि यह टर्मिनल न केवल आधुनिक परिवहन सुविधा प्रदान करेगा, बल्कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा और लगभग 1000 लोगों के लिए प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे. सोनपुर मंडल में इस वर्ष सिलौत, चक सिकंदर और तुर्की स्टेशन पर भी तीन और नये जीसीटीओ टर्मिनल स्थापित होने की संभावना है, जिनकी प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version