लीची गाछी में बनी थी बैंक लूट की योजना, सीतामढ़ी से तीसरा लुटेरा गिरफ्तार

Third robber arrested from Sitamarhi

By CHANDAN | July 6, 2025 8:49 PM
an image

झपहां के बंधन बैंक को लूटने आये थे 10 अपराधी सीतामढ़ी और अहियापुर के लड़कों ने बनाया था नया गिरोह 30 जून को शेखरपुर में ट्रांसपोर्टर के घर पर हुई थी फायरिंग फरार सात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी संवाददाता, मुजफ्फरपुर बेला पंचगछिया की लीची गाछी में चार दिन पहले सीतामढ़ी और अहियापुर के अपराधियों ने झपहां चौक स्थित बंधन बैंक को लूटने की योजना बनाई थी. दो दिनों तक गिरोह के इन शातिर बदमाशों ने बैंक के अंदर और बाहर जाकर रेकी भी की थी. उनकी सोच थी कि मुहर्रम के जुलूस में पुलिस व्यस्त रहेगी, जिससे वे आसानी से लूटपाट कर फरार हो जाएंगे. पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार, शनिवार को एक कार और दो बाइक से 10 अपराधी बंधन बैंक लूटने के लिए पहुचे थे. सभी अपने पीठ पर बैग टागे हुए थे. इसी बीच, अहियापुर थाने की गश्ती टीम बैंक की चेकिंग करके बाहर निकल रही थी. बैंक के बाहर संदिग्ध लड़कों को देखकर पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू किया तो सभी अपराधी अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे. पुलिस ने दो से तीन किलोमीटर तक पीछा करके दो बदमाशों को दबोचा. इनकी पहचान अहियापुर के बेला पंचगछिया निवासी मो. दिलकश और शेखपुर ढाब निवासी आदित्य कुमार के रूप में हुई. उनकी निशानदेही पर सीतामढ़ी जिले के महिंदवारा थाना के कोरलहिया से आयुष्मान कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार सात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लग्जरी कार, एक पिस्टल, दो कारतूस, तीन मोबाइल और दो पिट्ठू बैग बरामद किए हैं. नगर डीएसपी-2 विनीता सिन्हा ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि झपहां स्थित बंधन बैंक में शनिवार को लूटपाट करने के लिए 10 अपराधी पहुचे थे. ये सभी सीतामढ़ी और अहियापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. सभी अपराधियों की आपस में मित्रता है और इन्होंने अपना एक नया आपराधिक गिरोह तैयार किया है. गिरफ्तार अपराधी दिलकश उर्फ आर्यन का पुराना आपराधिक इतिहास भी है; उस पर 19 नवंबर 2024 को थाने में जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया गया था. वहीं, आदित्य कुमार ट्रांसपोर्टर सुनील कुमार श्रीवास्तव के अहियापुर के शेखपुर ढाब स्थित आवास पर गोलीबारी करने के मामले में नामजद अभियुक्त है. इसके अलावा, इस मामले में सात और लड़कों को नामजद आरोपी बनाया गया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version