झपहां के बंधन बैंक को लूटने आये थे 10 अपराधी सीतामढ़ी और अहियापुर के लड़कों ने बनाया था नया गिरोह 30 जून को शेखरपुर में ट्रांसपोर्टर के घर पर हुई थी फायरिंग फरार सात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी संवाददाता, मुजफ्फरपुर बेला पंचगछिया की लीची गाछी में चार दिन पहले सीतामढ़ी और अहियापुर के अपराधियों ने झपहां चौक स्थित बंधन बैंक को लूटने की योजना बनाई थी. दो दिनों तक गिरोह के इन शातिर बदमाशों ने बैंक के अंदर और बाहर जाकर रेकी भी की थी. उनकी सोच थी कि मुहर्रम के जुलूस में पुलिस व्यस्त रहेगी, जिससे वे आसानी से लूटपाट कर फरार हो जाएंगे. पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार, शनिवार को एक कार और दो बाइक से 10 अपराधी बंधन बैंक लूटने के लिए पहुचे थे. सभी अपने पीठ पर बैग टागे हुए थे. इसी बीच, अहियापुर थाने की गश्ती टीम बैंक की चेकिंग करके बाहर निकल रही थी. बैंक के बाहर संदिग्ध लड़कों को देखकर पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू किया तो सभी अपराधी अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे. पुलिस ने दो से तीन किलोमीटर तक पीछा करके दो बदमाशों को दबोचा. इनकी पहचान अहियापुर के बेला पंचगछिया निवासी मो. दिलकश और शेखपुर ढाब निवासी आदित्य कुमार के रूप में हुई. उनकी निशानदेही पर सीतामढ़ी जिले के महिंदवारा थाना के कोरलहिया से आयुष्मान कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार सात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लग्जरी कार, एक पिस्टल, दो कारतूस, तीन मोबाइल और दो पिट्ठू बैग बरामद किए हैं. नगर डीएसपी-2 विनीता सिन्हा ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि झपहां स्थित बंधन बैंक में शनिवार को लूटपाट करने के लिए 10 अपराधी पहुचे थे. ये सभी सीतामढ़ी और अहियापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. सभी अपराधियों की आपस में मित्रता है और इन्होंने अपना एक नया आपराधिक गिरोह तैयार किया है. गिरफ्तार अपराधी दिलकश उर्फ आर्यन का पुराना आपराधिक इतिहास भी है; उस पर 19 नवंबर 2024 को थाने में जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया गया था. वहीं, आदित्य कुमार ट्रांसपोर्टर सुनील कुमार श्रीवास्तव के अहियापुर के शेखपुर ढाब स्थित आवास पर गोलीबारी करने के मामले में नामजद अभियुक्त है. इसके अलावा, इस मामले में सात और लड़कों को नामजद आरोपी बनाया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें