श्रावणी मेला के लिए इस बार दो रूटों पर तैयारी करेगा निगम, बियाडा गेट की सड़क बनेगी

श्रावणी मेला के लिए इस बार दो रूटों पर तैयारी करेगा निगम, बियाडा गेट की सड़क बनेगी

By Devesh Kumar | June 23, 2025 8:41 PM
an image

फोटो दीपक :: 21

सशक्त स्थायी समित की मीटिंग

::: अवैध निर्माण पर लगेगी लगाम, अतिक्रमण भी होगा साफ

::: रेवा घाट से जल भर कर बाबा नगरी पहुंचने वाले कांवरियों की भी ख्याल रखेगा प्रशासन, रामदयालुनगर रोड को पहले से ही किया जा रहा है चकाचक

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बैठक में फरदो पुल से लेकर भगवानपुर, माड़ीपुर होते हुए बाबा नगरी तक की सड़कों को दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया. जहां कहीं भी नाले खुले होंगे, उन पर युद्धस्तर पर स्लैब डाले जायेंगे. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. जहां-जहां लाइट की आवश्यकता होगी. नगर निगम लाइट की खरीदारी कर लगाने की कार्रवाई भी करेगा. इसके अलावा, सशक्त स्थायी समिति की बैठक में कई अन्य एजेंडों पर भी चर्चा हुई और उन्हें मंजूरी मिली. इसमें शहर में कई नई सड़कों और नालों के निर्माण को भी हरी झंडी दी गयी. इसमें इंडस्ट्रियल एरिया बियाडा के मुख्य गेट पर बने गड्ढे को भरने और नये सिरे से निर्माण करने का आदेश दिया गया. हालांकि, नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने पहले ही इंजीनियरों को इसका एस्टीमेट बनाने का निर्देश दे दिया था, और अब इस कार्य को अविलंब पूरा किया जायेगा. मीटिंग के दौरान मुख्य रूप से उप महापौर डॉ मोनालिसा, नगर आयुक्त विक्रम विरकर, राजीव कुमार पंकू, केपी पप्पू, अभिमन्यु चौहान, अमित रंजन आदि मौजूद थे.

बॉक्स ::: मीटिंग के दौरान लिये गये महत्वपूर्ण फैसले

– बेतरतीब तरीके से हो रहे अवैध भवन निर्माण पर रोक लगाने एवं ग्रीन कवर कर निर्माण करने का आदेश.

– शहर की सड़कों एवं चौक-चौराहों को सख्ती के साथ अतिक्रमण मुक्त कराने एवं आर्थिक दंड लगाने के साथ कानूनी कार्रवाई का आदेश.

– सभी वार्ड में पार्षदों के लिए बनने वाले ऑफिस को अविलंब निर्माण शुरू कराने का आदेश.

बॉक्स ::: वार्ड नंबर 07 व 12 में भी एक रोड व नाला निर्माण की मंजूरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version