प्रतिनिधि, कुढ़नी परेया में ताबड़तोड़ फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ कर सभी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपियों में गोरौल के प्रभात कुमार, आयुष कुमार व आदित्य कुमार शामिल है. फायरिंग मामले में परेया निवासी धीरज कुमार झा ने तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में धीरज ने बताया कि कैमरा चिप को लेकर उनका तीनों से विवाद हुआ था. इसी विवाद को लेकर तीनों आरोपियों ने मेरे घर के आसपास और अन्य जगहों पर रविवार की रात बाइक से आकर फायरिंग की थी. इससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया था. प्रभारी रवि प्रकाश ने बताया कि फायरिंग मामले के गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें