Muzaffarpur : करेंट लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्य झुलसे

Muzaffarpur : करेंट लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्य झुलसे

By ABHAY KUMAR | July 28, 2025 10:43 PM
an image

जैतपुर थाना के रेपुरा गांव में हुई घटना, मेडिकल रेफर घर में पानी का मोटर चालू करने में पति को लगा करेंट प्रतिनिधि सरैया, जैतपुर थाना क्षेत्र में रेपुरा गांव में सोमवार की सुबह करेंट लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से झुलस गये. तीनों जख्मी को डायल 112 पुलिस के सहयोग से ग्रामीण सीएचसी सरैया ले गये. वहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं सभी जख्मी सरैया के एक निजी अस्पताल में इलाजरत हैं. तीनों जख्मी की पहचान मो शौकत (55), उसकी पत्नी मुमताज बेगम (50) तथा बेटा मो. नौशाद (25) के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह मो शौकत अपने घर में टंकी में पानी भरने के लिए मोटर चालू करने गये, जिस दौरान करेंट लगने से छटपटाने लगे. मो शौकत को छटपटाते देख उनकी पत्नी मुमताज बेगम (50) और बेटा मो. नौशाद (25) बचाने के लिए दौड़े. लेकिन वे दोनों भी करेंट की चपेट में आकर घायल हो गये. इसके बाद घटनास्थल के आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया. सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी सरैया भेजा. वहां से तीनों की स्थिति नाजुक होने को लेकर चिकित्सक ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं तीनों जख्मी एक निजी अस्पताल में इलाजरत है. मामले में परिजनों ने पुलिस को देर शाम तक आवेदन नहीं दिया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version