Muzaffarpur : फाइनेंस कर्मी से हथियारबंद अपराधियों ने 42000 रुपये लूटे

Muzaffarpur : फाइनेंस कर्मी से हथियारबंद अपराधियों ने 42000 रुपये लूटे

By ABHAY KUMAR | April 30, 2025 10:39 PM
feature

प्रतिनिधि, कांटी थाना क्षेत्र के मधुवन गांव से दक्षिण और रामनाथ धमौली पश्चिमी पंचायत भवन से उत्तर बुधवार की दोपहर बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी से हथियार के बल पर 42000 रुपये लूट लिये. पीड़ित फाइनेंस कर्मी सोनपुर निवासी उज्जवल कुमार ने बताया कि सभी अपराधी गमछा से मुंह बांधे थे़ ओवरटेक कर रोका, जैसे ही बाइक रुकी कि एक अपराधी ने पिस्टल उसकी कनपटी पर सटा दी. दूसरे ने डिक्की में रुपये रखा बैग निकाल लिया. उसने बताया कि वह मधुवन से रुपये लेकर बैंक में जमा कराने जा रहा था. घटना के बाद बैंक के अधिकारी और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करती हुई डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी. इसी बीच थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद, दारोगा अभिषेक मिश्रा, हरिशंकर राम, रामू रविदास, संतोष कुमार सिंह, क्यूआरटी जवान भी पहुंच गये. अपराधियों के भागने की दिशा में पूरी पुलिस टीम कोठियां के पास पहुंच गयी. इसी बीच लूट में उपयोग की गयी बाइक और मधुवन स्कूल के पास खड़े लाइनर की बाइक की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद के साथ एक टीम बाइक को ढूंढने लगी. वहीं डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी के साथ एक टीम दूसरी दिशा में निकली. इसी बीच दोनों को पकड़ कर थानाध्यक्ष की टीम भी आ गयी. मधुवन मन बांध से कोठियां की ओर जाने वाली सड़क पर पहुंचते ही लोगों से पुलिस को चारों अपराधियों का सुराग मिला. इसके बाद पुलिस से घिरते देख सभी अपराधी मक्के के खेत में घुस गये. पुलिस एक मक्के के खेत को घेरकर जांच की. तबतक सभी अपराधी पुलिस को चकमा देकर दूसरे खेत से फरार हो गये़ लोगों ने पुलिस से नियमित गश्ती करने की मांग की, ताकि ऐसी घटना दुबारा न हो. डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि पुलिस टीम घटना की जगह और आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. यथाशीघ्र सभी अपराधियों को पकड़ने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया गया है. जल्द सभी अपराधी पकड़े जाएंगे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version