संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजीमोहम्मदपुर थाना के डायल 112 पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों पर निलंबन की तलवार लटक गयी है. वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक चालक से अवैध वसूली के संदेह में तीनों घिर गए हैं. इसमें एक पुलिस पदाधिकारी, दूसरा सैप जवान व तीसरा होमगार्ड जवान शामिल हैं. ट्रक चालक के द्वारा जबरन सैप जवान को लेकर भागने का मामला प्रकाश में आने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी इस मामले की गंभीरता पूर्वक जांच करने का आदेश दिया है. एसएसपी रिपोर्ट के आधार पर तीनों को निलंबित कर सकते हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो अब तक की जांच में यह बात सामने आयी है कि ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगने के बाद पीछे से आ रहा एक बाइक सवार दंपत्ति का बैलेंस बिगड़ गया और वे सड़क पर गिर गए. डायल 112 की टीम वहां थी. डर से ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला था. इस बीच डायल 112 का चालक जो सैप का जवान है वह चालक के केबिन में अंदर घुस गया. इसमें खलासी बैठा हुआ था. उसपर मालिक से पैसा मांगने का दबाव बनाया गया. वह इतना डर गया कि सैप जवान केबिन में था ही ट्रक स्टार्ट करके भागने लगा. इस बीच गाड़ी में बैठा पदाधिकारी वायरलेस पर सभी थाने को अलर्ट कराया कि वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक चालक सैप जवान को लेकर भाग रहा है. पदाधिकारी खुद गाड़ी चलाकर उसका पीछा कर रहा था. प्रारंभिक जांच में डायल 112 पर तैनात पुलिस पदाधिकारी, सैप जवान व होमगार्ड जवान की अवैध वसूली को लेकर भूमिका संदिग्ध है.
संबंधित खबर
और खबरें