हेरोइन व स्मैक के साथ अंतरजिला ड्रग्स तस्करी गिरोह का तीन सप्लायर गिरफ्तार

By CHANDAN | May 14, 2025 7:58 PM
an image

: सदर थाने की पुलिस ने मधुबनी स्थित हनुमान मंदिर के समीप की कार्रवाई : दारोगा चंद्रशेखर आजाद के बयान पर एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज : तीनों धंधेबाजों की निशानदेही पर अन्य शातिरों की गिरफ्तारी को रेड जारी संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार एसटीएफ व सदर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी करके मधुबनी फोरलेन हनुमान मंदिर के समीप से मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान सरैया थाना के रेवा बसंतपुर निवासी राकेश दुबे, सारण जिला के नया गांव थाना के हसनपुर निवासी धीरज कुमार व पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन थाना के जितौरा निवासी रवि कुमार के रूप में किया गया है. पकड़े गये धंधेबाजों के पास से 19 पुड़िया स्मैक व चरस जैसा दिखने वाला मादक पदार्थ जिसकी कीमत दो लाख रुपये आंकी गयी है. दो बाइक, पांच मोबाइल फोन व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू जब्त किया गया है. पकड़ाये तस्करों से पूछताछ करने के बाद बिहार एसटीएफ की टीम ने सदर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया है. तीनों धंधेबाजों के खिलाफ दारोगा चंद्रशेखर आजाद के बयान पर एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस पकड़ाये तस्करों से पूछताछ के आधार पर उसके मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क से जुड़े धंधेबाजों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में दारोगा चंद्रशेखर आजाद ने बताया है कि मंगलवार की शाम छह बजे गुप्त सूचना मिली कि मधुबनी स्थित हनुमान मंदिर के समीप राकेश दुबे के नया गुमटी में तीन लोग बैठे हुए हैं. तीनों आपस में स्मैक व हेराेइन जैसे मादक पदार्थों की खरीद- बिक्री का कारोबार कर रहे हैं. इसकी सूचना थानेदार को दी तो उन्होंने छापेमारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया. फिर, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची. पुलिस को देखते ही तीनों धंधेबाज भागने लगे, जिनको खदेड़ कर दबोच लिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version