पंचायत रोजगार सेवक की हत्या में तीन संदिग्ध से पूछताछ, नहीं मिला सुराग

पंचायत रोजगार सेवक की हत्या में तीन संदिग्ध से पूछताछ, नहीं मिला सुराग

By CHANDAN | July 12, 2025 11:55 PM
an image

संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर रामराजी रोड में हुए पंचायत रोजगार सेवक मो. मुमताज अहमद की हत्या में पुलिस मैनुअल व टेक्निकल दोनों तरीके से सुराग तलाश रही है. बताया जाता है कि शनिवार को तीन संदिग्ध से पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है. तीनों से हत्याकांड को लेकर कोई ठोस सुराग हासिल नहीं हुआ है. पुलिस हत्याकांड के बाद लूटे गए मोबाइल फोन का सुराग तलाश रही है. नगर डीएसपी वन के नेतृत्व में गठित एसआइटी लगातार हत्याकांड के खुलासे को लेकर कड़ी से कड़ी जोड़कर जांच कर रही है. मृतक के भाई ने एफआइआर में जो सात दिनों से हत्या की धमकी मिलने की बात कही थी. पुलिस उन बातों का सत्यापन कर रही है. वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड जहां वह कार्यरत थे. वहां के कई कर्मियों से पुलिस पूछताछ करेगी. उनका बयान दर्ज किया जाएगा. हत्या के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को अब तक हत्यारें का ठोस सुराग नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे की सभी संभावित बिंदुओं पर सुराग तलाश जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version