आरक्षण केंद्र से टिकट बिचौलिया को किया गिरफ्तार

आरक्षण केंद्र से टिकट बिचौलिया को किया गिरफ्तार

By PRASHANT KUMAR | May 24, 2025 12:19 AM
feature

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जानकारी के अनुसार बीते कई दिनों से टीम निगरानी कर रही थी. शुक्रवार को पता चला कि तीन नंबर काउंटर से टिकट दलाल टिकट प्राप्त कर रहा है. सूचना पर सोनपुर आरपीएफ क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह ने एक टीम बनायी. उसमें एसआइ धर्मेंद्र कुमार सिंह, अमरेश कुमार, एएसआइ राजेश कुमार, सुनील दत्त राय, प्रधान आरक्षी राजकिशोर मिश्र व आरक्षी रवि प्रकाश सिंह को शामिल किया गया. सभी ने छापेमारी कर टिकट, नकद के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद टिकट दलालों के साथ कुछ आरक्षण क्लर्कों के मिलीभगत होने की बात सामने आयी है.

– गाड़ी संख्या- 11062 पवन एक्सप्रेस के दरभंगा से लोकमान्य तिलक का 24 मई का पीएनआर पर कुल चार व्यक्ति का टिकट पाया गया. इसके साथ ही एक पुराना की-पैड मोबाइल व संतोष कुमार के नाम का आधार कार्ड, पता गोरौल वैशाली जिला बरामद हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version