प्रतिनिधि, सरैया सरैया प्रखंड के कोल्हुआ गांव में स्थापित एकलौते रेलवे स्टेशन सरैया हॉल्ट पर टिकट काउंटर का रविवार को शुभारंभ किया गया. मामले में टिकट काउंटर संचालक बी कुमार ने बताया कि रविवार को सरैया हॉल्ट से विभिन्न स्टेशनों के लिए 1230 रुपये के 118 टिकट काटे गये हैं. इसमें देवरिया के लिए 66 टिकट, सोनपुर के लिए 11 टिकट सहित अन्य स्टेशनों के लिए टिकट काटे गये. मुखिया पति लाल बिहारी महतो, गौतम कुमार, रौशन कुमार, मो आरिफ उर्फ टुन्नु सहित अन्य लोगों ने बताया कि सरैया हॉल्ट पर टिकट काउंटर के नहीं रहने के कारण चेकिंग के दौरान पकड़े जाने के डर से लोग ट्रेन का सफर नहीं कर पाते थे. वहीं कुछ युवा आगे के स्टेशन से आनन-फानन में गंतव्य स्टेशन का टिकट कटाते थे, जिससे उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. टिकर काउंटर के खुलने से लोग सुविधापूर्वक अपने गंतव्य स्थल तक जा सकेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें