मुजफ्फरपुर. सिकंदरपुर थाना इलाके के एक मोहल्ला में छात्रा को उसके ही घर में दो दोस्तों ने पकड़कर बांध दिया. फिर एक ने दुष्कर्म किया और दूसरे ने वीडियो बनाई. धमकी दिया कि शोर मचायी तो अभी चेहरे पर तेजाब डालकर बरबाद कर देगा. यह आरोप लगाते हुए छात्रा के पिता ने सीजेएम कोर्ट में अधिवक्ता पूजा पांडेय के माध्यम से परिवाद दायर कराया है. कोर्ट ने सुनवाई की तिथि 28 मई तय की है. छात्रा के पिता ने परिवाद में एक युवक और वीडियो बनाने वाले दोस्त को को आरोपित किया है. साथ ही आरोप लगाया है कि जब इस घटना की शिकायत की गई तो उन लोगों लाठी डंडे से घर में घुसकर मारपीट की.
संबंधित खबर
और खबरें