RSS: 5 दिवसीय बिहार दौरे पर मुजफ्फरपुर पहुंचे आरएसएस चीफ मोहन भागवत, चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा

RSS: आरएसएस चीफ मोहन भागवत अगले 5 दिन बिहार में रहने वाले हैं. बुधवार शाम वह मुजफ्फरपुर पहुंचे. आज मोहन भागवत सुपौल के लिए निकलेंगे. आरएसएस चीफ के मुजफ्फरपुर आगमन पर जिले में चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा लगाई गई है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | March 6, 2025 10:27 AM
an image

RSS: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS चीफ मोहन भागवत पांच दिवसीय बिहार प्रवास पर बुधवार की शाम मुजफ्फरपुर पहुंचे. अगले 5 दिन यानी 9 मार्च तक वे मुजफ्फरपुर में ही रहेंगे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और संघ के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग भी करेंगे. RSS चीफ के आगमन पर मुजफ्फरपुर जिले में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मुजफ्फरपुर के कलमबाग चौक स्थित मधुकर निकेतन पहुंचने पर संघ कार्यकर्ताओं ने मोहन भागवत का जोरदार स्वागत किया. उनके आगमन को लेकर आरएसएस कार्यालय से लेकर पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा और ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए सैकड़ों जवानों को लगाया गया था. चौक-चौराहों पर भी पुलिस के जवान तैनात थे. 

आज सुपौल के लिए निकलेंगे मोहन भागवत 

मुजफ्फरपुर सिटी एसपी विश्वजीत दयाल और डीएसपी टाउन सीमा देवी को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. आज (गुरुवार) आरएसएस चीफ मोहन भागवत मुजफ्फरपुर से सुपौल के लिए रवाना होंगे. इस दौरान में वो संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मंत्री और संगठन के लोगों से मुलाकात करेंगे. फिर शाम तक वह मुजफ्फरपुर लौट आएंगे. 

9 मार्च को नागपुर के लिए होंगे रवाना 

बता दें, साल 2020 के बाद अब पांच साल बाद 2025 में मोहन भागवत इतना बिहार में इतना लंबा दौरा है. जानकारी के अनुसार, 7 मार्च को मोहन भागवत प्रांत और खासा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. वे रामदयालु सिंह कॉलेज में शाखा और कार्यालय के कार्यकत्ताओं से मिलेंगे. 8 मार्च को सिंकदरपुर शाखा में भी हिस्सा लेंगे. 8 मार्च तक बिहार प्रवास के बाद संघ प्रमुख 9 मार्च को नागपुर के लिए रवाना होंगे.

भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा टाइट

आरएसएस चीफ मोहन भागवत के बिहार दौरे को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर भी कड़ी सुरक्षा है. सीमा सुरक्षा बल को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है. नेपाल से भारत आने वाले और भारत से नेपाल जाने पर लोगों की कड़ी जांच की जा रही है.

ALSO READ: Baba Bageshwar: गोपालगंज में ‘बाबा बागेश्वर’ की हनुमंत कथा आज से शुरू, RJD ने लगाया ‘एजेंट’ होने का आरोप

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version