तुर्की बीजेपी मंडल की हुई डिजिटल बैठक प्रतिनिधि, कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के तुर्की में मंडल की डिजिटल बैठक हुई. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मनोज यादव ने की. पंचायती राज मंत्री ने बताया कि पिछले दिनों कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ था. उसमें मिली जानकारी डिजिटल माध्यम से अवगत कराना जरूरी है, ताकि कार्यकर्ताओं को बूथ जीतो चुनाव जीतो की जानकारी मिल सके. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए बूथ स्तर पर संगठनात्मक मजबूती सुनिश्चित करना एवं कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका के लिए प्रेरित करना था. साथ ही यह संकल्प लिया गया कि कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाना है. मौके पर विधानसभा संयोजक अशोक सिंह, अमित कुमार, वशिष्ठ भारती, कृष्ण मुरारी मुरली, शशिभूषण सिंह, प्रेम कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, रवि कुशवाहा, आलोक कुशवाहा, राजेश्वर सहनी, राजेश झा, दिलीप गुप्ता, अशोक महतो, नरेश साह, प्रवीण साह, पप्पू कुशवाहा, भास्कर कुशवाहा सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें