दीपक-15
जिला अग्निशमन विभाग की टीम ने की पहल
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जिला अग्निशमन विभाग की टीम ने 50 से अधिक होटल व रेस्टोरेंट संचालकों को अग्नि सुरक्षा से बचाव के टिप्स दिये. चंदवारा स्थित फायर स्टेशन में आयोजित कार्यशाला में जिला अग्निशमन पदाधिकारी त्रिलोक नाथ झा, सहायक अग्निशमन पदाधिकारी विनय सिंह व फायर ऑफिसर रामनिवास पांडेय ने मॉकड्रिल करायी. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने अग्नि सुरक्षा के महत्त्व व अनिवार्य मानकों पर जोर दिया. अधिकारियों ने बताया कि अग्नि सुरक्षा के मानक का पालन करना व्यावसायिक प्रतिष्ठान के लिए अनिवार्य है. होटल में अगलगी होने पर प्रारंभिक तौर पर क्या उपाय होने चाहिये, इसके बारे में जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है