कटरा़ प्रखंड के बकुची से लखनपुर रामजानकी मठ तक लगभग 20 किलोमीटर तक भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गयी़ इसका नेतृत्व पूर्व मंत्री सह औराई के विधायक रामसूरत राय ने की. उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमारा देश है. जन्मभूमि देश जन्म देने वाली मां से भी बढ़ कर है. देश की सेवा करते हुए मेरा सर्वस्व न्योछावर हो जाये, फिर भी कोई कष्ट नहीं होगा. सेना हमारे देश का गौरव है, हमें उनका सम्मान करना चाहिए. यात्रा में भाजपा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, आशीष राम, शिशिर झा, विक्रम चौधरी, बेचन महतो, प्रसुन्न कुमार, शिवकुमार सिंह, महंत अनिल ठाकुर, प्रवीन ठाकुर, विनोद साह, रामनाथ सहनी, विमल सिंह, राम सकल भगत सहित अन्य लोगों ने भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें