Muzaffarpur : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व जवानों के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा

Muzaffarpur : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व जवानों के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा

By ABHAY KUMAR | May 17, 2025 10:01 PM
feature

रजला स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री प्रतिनिधि, कुढ़नी रजला स्थित पार्टी कार्यालय पर शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पहुंचे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष व पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता एवं देश के वीर जवानों के सम्मान में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली. कई इलाकों के भ्रमण के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देशवासी तिरंगा यात्रा के माध्यम से साहसी जवानों और प्रधानमंत्री के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट कर रहे हैं. पंचायती राज मंत्री ने कहा कि हमारी सेना ने शौर्य व पराक्रम के जरिये ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाया है. राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि देशवासियों को पीएम के नेतृत्व पर भरोसा है. मौके पर पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, अभिषेक कुमार प्रिंस, रामस्वरूप सहनी, दीपक पासवान, मनोज यादव, दीपक सिंह, मुखिया अरविंद सिंह, दिलीप सिंह, हवीव उर्फ ननकी भाई, विजय गुप्ता, बच्चन पासवान, अरविंद गुप्ता, अमरनाथ सिंह, शैलेश साह, विभीषण पासवान, सचिन सिंह, संजीत सिंह, विनोद दास, मनीष ठाकुर, अरुण सिंह, नीरज सिंह, अरविंद चौधरी, अरविंद यादव, अमरेश यादव, धर्मेन्द्र यादव, रंजीत साह, मुकेश पासवान,शोताव कृष्ण मनीष पप्पू आदि शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version