तिरहुत MLC उपचुनाव की तैयारियां तेज, चार उम्मीदवार मैदान में, नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू

Tirhut MLC By Election: बिहार के तिरहुत में पांच दिसंबर को होने वाले तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी उप चुनाव को लेकर जहां एक ओर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. वही दूसरी ओर प्रत्याशी भी मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट कराने के लिए जोर आजमाइश में जुट गए है. सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी. 18 नवंबर तक नामांकन पत्र दाखिल होगा. 19 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी.

By Anshuman Parashar | November 11, 2024 7:06 AM
an image

Tirhut MLC By Election: बिहार के तिरहुत में पांच दिसंबर को होने वाले तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी उप चुनाव को लेकर जहां एक ओर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. वही दूसरी ओर प्रत्याशी भी मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट कराने के लिए जोर आजमाइश में जुट गए है. सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी. 18 नवंबर तक नामांकन पत्र दाखिल होगा. 19 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 21 नवंबर नामांकन वापसी की अंतिम तारीख निर्धारित की गई है. आपको बता दें यह सीट देवेश चंद्र ठाकुर के सांसद निर्वाचित होने और एमएलसी के पद से इस्तीफा देने के कारण खाली हुई है.

चार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करने के लिए नाजिर रसीद कटा

अब तक चार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करने के लिए नाजिर रसीद कटा लिया है. इसमें राजद समर्थित उम्मीदवार गोपी किशन, जदयू समर्थित अभिषेक झा, राजेश कुमार रौशन और राकेश रोशन शामिल है. सामान्य वर्ग के लिए दस हजार और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 5 हजार नामांकन शुल्क है.

स्नातक चुनाव के लिए अंतिम वोटर लिस्ट जारी

स्नातक चुनाव के लिए अंतिम वोटर लिस्ट बीते बुधवार को जारी कर दिया गया. चारों जिले यानी मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी व शिवहर को मिलाकर कुल 1.54 लाख 828 वोटर बने हैं. अब इसी वोटर लिस्ट के आधार पर 5 दिसंबर को मतदान होगा, जिसका परिणाम 9 दिसंबर को आयेगा. प्रशासनिक स्तर पर जो डाटा जारी किया गया है. इसके अनुसार, सबसे ज्यादा मतदाताओं की संख्या मुजफ्फरपुर में है. पुरुष के तुलना में महिला वोटर की संख्या काफी कम है. पुरुष वोटर एक लाख सात हजार 401 है. वही महिला मतदाता की संख्या सिर्फ 47 हजार 419 है.

ये भी पढ़े: हो जाएं सावधान! आपके पैन से लोन फ्रॉड, इस जिले में साइबर गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

किस जिले में कितने मतदाता

  • मुजफ्फरपुर में 45,031 पुरुष मतदाता और 25,511 महिला मतदाता
  • सीतामढ़ी में 30,814 पुरुष मतदाता और 12,185 महिला मतदाता
  • वैशाली में 26,646 पुरुष मतदाता और 10,992 महिला मतदाता
  • शिवहर में 4910 पुरुष मतदाता और 1731 महिला मतदाता
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version