Tirhut MLC Election: मतदाता सूची में गड़बड़ी, सैकड़ों के पिता का नाम एक जैसा, जानें क्या है पूरा मामला

Tirhut MLC Election: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव के लिए जारी मतदाता सूची में चौंकाने वाली गलती सामने आई है. इस अजीबोगरीब गलती का मामला मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड क्षेत्र के बूथ नंबर 54 से जुड़ा है.

By Anshuman Parashar | December 2, 2024 4:04 PM
feature

Tirhut MLC Election: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव के लिए जारी मतदाता सूची में चौंकाने वाली गलती सामने आई है. इस अजीबोगरीब गलती का मामला मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड क्षेत्र के बूथ नंबर 54 से जुड़ा है. औराई प्रखंड कार्यालय द्वारा जारी इस सूची में सैकड़ों मतदाताओं के पिता का नाम मुन्ना कुमार दर्ज किया गया है. यह गलती मतदाताओं में न केवल भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है, बल्कि उन्हें मायूस भी कर रही है.

तकनीकी गड़बड़ी बनी समस्या का कारण

अधिकारियों के अनुसार, इस गलती के पीछे तकनीकी कारण है. बताया गया है कि जिन मतदाताओं के पिता के नाम का पहला अक्षर ‘एम’ है, उनका नाम यूनिकोड फॉन्ट की वजह से ‘मुन्ना कुमार’ दर्ज हो गया. इसे कंप्यूटर एरर बताया जा रहा है. आगामी 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव में सभी पात्र मतदाता अपने दस्तावेजों के साथ मतदान कर सकेंगे. किसी भी मतदाता को वोट देने के अधिकार से वंचित नहीं किया जाएगा.

चुनाव आयोग ने दी सफाई

तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त सरवणन एम ने बताया कि यह एक तकनीकी त्रुटि है, जिसे चुनाव बाद सुधारा जाएगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस गलती के कारण किसी भी मतदाता को उनके मताधिकार से वंचित नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा, “सभी वैलिड दस्तावेजों की जांच के बाद मतदाताओं को वोटिंग करने की अनुमति दी जाएगी.” इस दिशा में सहायक निर्वाचन अधिकारी (एआरओ) को भी निर्देश जारी किए गए हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version