:: गिरोह को चिह्नित करने के लिए अलग-अलग थाने की पुलिस चलाएगी संयुक्त अभियान
शहरी क्षेत्र के संकीर्ण मोहल्लों और विशेषकर सुनसान इलाकों में हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए तिरहुत रेंज के डीआइजी चंदन कुशवाहा ने सभी पुलिस कप्तानों, एसडीपीओ और थानेदारों को अलर्ट किया है. उन्होंने चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने और इसके उद्भेदन को लेकर निर्देश दिया है. कहा है कि संकीर्ण इलाकों में पैदल गश्ती करायें. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई घटनाओं में गैंग को चिह्नित करें और उनके खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करें. डीआइजी के निर्देश के बाद सोमवार को डीआइयू (डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट) को सक्रिय कर दिया गया है. यूनिट की टीम वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर गिरोह की पहचान, घटनास्थल का निरीक्षण, चोरी के तरीके और अन्य जानकारी संग्रहित करने में जुटी है. डीआइयू की टीम ने शाम में सदर थाने पहुंची और यहां से हाल के दिनों में हुई घटनाओं के संबंध में विवरण लिया. संबंधित व्यक्तियों के घर जाकर चोरी के संबंध में जानकारी ली. केस के अनुसंधान पदाधिकारियों से बात की. गश्ती और 112 की टीम को भी सक्रियता बढ़ाने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है