पूर्णांक 75 और छात्र काे परीक्षा में दे दिये 79 अंक

बीआरएबीयू के अतिथि गृह में छात्र संवाद हुआ. इसमें सीतामढ़ी, बेतिया, वैशाली व मोतिहारी समेत जिले के विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं अपनी समस्या लेकर पहुंचे.

By ANKIT | June 23, 2025 8:34 PM
an image

दीपक – 20

डिग्री के लिए विद्यार्थियों ने दिया आवेदन, बोले-पावती जमा करने पर भी नहीं बनी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

प्रथम वर्ष के सब्सिडयरी का पेपर 75 अंकों का था. इसमें उसे 79 अंक दिए गये हैं. इसमें सुधार के लिए कई बार आवेदन दे चुके हैं. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि इसमें शीघ्र सुधार कर परिणाम वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जायेगा. स्नातक सत्र 2022-25 की छात्रा नेहा खातून ने आवेदन में कहा कि वह पेपर-2 की परीक्षा में शामिल हुुई थी. इसके बाद भी रिजल्ट पेंडिंग है. छात्रा ने मेमो व उपस्थिति का प्रमाण भी दिया है. इसके बाद भी उस पेपर में अंक नहीं मिलने से पेंडिंग है. 2017-20 में स्नातक उत्तीर्ण हुई छात्रा शिल्पा कुमारी ने मूल प्रमाणपत्र के लिए आवेदन दिया. कहा कि एसबीआइ में उसका चयन हुआ है. निर्धारित अवधि में प्रमाणपत्र जमा करना है. कहा गया कि शीघ्र उसे प्रमाणपत्र उपलब्ध करा दिया जायेगा.छात्र संवाद की अध्यक्षता कुलानुशासक प्रो बीएस राय ने की. मौके पर अतिथि गृह के इंचार्ज डॉ अमर बहादुर शुक्ला समेत परीक्षा विभाग के अन्य कर्मी मौजूद थे.

अंकपत्र के लिए विद्यार्थी लगा रहे चक्कर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version