Train Accident: रेलवे ट्रैक पर बैठकर गेम खेल रहे थे बच्चे, ट्रेन आई, हॉर्न दी… गेम की दुनिया में गुम छात्रों की कटकर मौत

Train Accident: तीन छात्र रेलवे ट्रैक पर बैठकर ईयरफोन लगाककर मोबाइल में गेम खेल रहे थे. इस दौरान ट्रेन आ गई. हॉर्न देने के बावजूद वे नहीं हटे और तीनों छात्रों की कटकर मौत हो गई. तीनों इस साल मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले थे.

By Aniket Kumar | January 3, 2025 10:26 AM
an image

Train Accident: बिहार के बेतिया-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर बारीटोला रेलवे गुमटी के पास डाउन मेमो ट्रेन से कटकर तीन छात्रों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान फुरकान अली, हबीबुल्लाह उर्फ समीर आलम, और मो. सद्दाब के रूप में की गई है. तीनों संत कोलंबस स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र थे. तीनों मृतक छात्र इस साल मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले थे.

पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव लेकर गए परिजन

मामले को लेकर सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि तीनों छात्र ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर बैठकर गेम खेल रहे थे. ईयरफोन लगाने की वजह से उन्हें ट्रेन के आने और हॉर्न की आवाज सुनाई नहीं दी, जिससे वे ट्रेन की चपेट में आ गए. घटना करीब 4:20 बजे की है. जानकारी के अनुसार, ट्रेन मुजफ्फरपुर से आ रही थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन वहां शव मौजूद नहीं था. लोगों ने बताया कि परिजन शव लेकर चले गए. ट्रैक पर खून के छिंटे मिली हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लाइब्रेरी जाने की बात कहकर निकले थे बच्चे

घटना की जानकारी परिजन को हुई तो वे मौके पर पहुंचे. इसके बाद वे छात्रों के शवों को लेकर घर चले गए और पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे घर से लाइब्रेरी में पढ़ने जाने की बात कहकर निकले थे. लाइब्रेरी से लौटने के बाद वे रेलवे ट्रैक पर बैठकर गेम खेलने लगे थे. कान में ईयरफोन लगे होने की वजह से वे ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई. इस तरह से आए दिन रेलवे से जुड़ी दुर्घटना की खबरें सामने आती रहती हैं. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

ALSO READ: Muzaffarpur news: बाबा गरीबनाथ मंदिर को दी गई जमीन पर वक्फ बोर्ड का दावा, 28 जनवरी को अगली सुनवाई

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version