सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार, 12 अप्रैल से 26 अप्रैल तक प्री एनआई होगा. फिर 27 अप्रैल से 3 मई तक एनआई वर्क होगा. उन्होंने बताया कि इसको लेकर कुल 122 ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, 38 के रूट बदले गए हैं.
ये ट्रेनें रद्द
● 15211/12 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा एक्स16 अप्रैल से 4 मई तक
● 05577 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस एक्स11 अप्रैल से 2 मई तक
● 05578 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा एक्स12 अप्रैल से 3 मई तक
● 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्स12 अप्रैल से 3 मई तक
● 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्स13 अप्रैल से 4 मई तक
● 12538/37 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्स. 14 से 30 अप्रैल तक
● 15048/47 गोरखपुर-कोलकाता -गोरखपुर पूर्वांचल एक्स.13 अप्रैल से 5 मई तक
● 15050/49 गोरखपुर-कोलकाता -गोरखपुर पूर्वांचल एक्स.16 अप्रैल से 4 मई तक
● 15052/51 गोरखपुर-कोलकाता -गोरखपुर पूर्वांचल एक्स.17 अप्रैल से 2 मई तक
● 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस 21 और 28 अप्रैल को
● 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्स19 व 26 अप्रैल व 3 मई को
● 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी एक्स. 19, 21, 23, 26, 28 व 30 अप्रैल
● 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्स. 20, 22, 24, 27 व 29 अप्रैल और 1 मई
● 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर मौर्य एक्सप्रेस 24 अप्रैल से 3 मई तक
● 15027 सम्बलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 26 अप्रैल से 5 मई तक
● 13507 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस 25 अप्रैल व 2 मई को
● 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस 26 अप्रैल व 3 मई को
● 09451 गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस 25 अप्रैल को
● 09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस 28 अप्रैल को
● 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 27 अप्रैल को
● 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 28 अप्रैल को
● 15705 कटिहार-दिल्ली एक्स 28 अप्रैल व 1 मई को
● 15706 दिल्ली-कटिहार एक्स 29 अप्रैल व 2 मई को
● 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 30 अप्रैल को
● 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस 2 मई को
● 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस 3 मई को
● 22552 जलंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस 4 मई को
छपरा-औड़िहार-वाराणसी के रास्ते चलनें वाली ट्रेनें
● 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 12 अप्रैल से 3 मई तक
● 02563 बरौनी-नई दिल्ली सपेशल 12 अप्रैल से 3 मई तक
● 02564 नई दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस 12 अप्रैल से 2 मई तक
● 02570 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस 13 अप्रैल से 3 मई तक
छपरा-औड़िहार-अयोध्या कैंट के रास्ते चलेंगी ये ट्रेनें
● 15707 कटिहार-अमृतसर एक्स 12 अप्रैल से 03 मई तक
● 15708 अमृतसर-कटिहार एक्स 14 अप्रैल से 2 मई तक
● 14673 जयनगर-अमृतसर 12 से 30 अप्रैल और 1 व 3 मई को
● 14674 अमृतसर-जयनगर 11 से 29 अप्रैल और 1 व 2 मई को
● 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्स 10, 11 व 24 अप्रैल व1 मई को
● 22551 दरभंगा-जलधर सिटी एक्सप्रेस 12 अप्रैल को
● 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल 11 अप्रैल को
● 09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष गाड़ी 14 अप्रैल को
● 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस 15 अप्रैल से 2 मई तक
● 12494 बरौनी-जम्मूतवी स्पेशल 20 व 27 अप्रैल को
● 15655 कामाख्या-कटरा एक्सप्रेस 20 अप्रैल को
● 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्स 22, 25, 26, 27 अप्रैल व 02 मई को
● 15530 आनंद विहार-सहरसा एक्स. 24 अप्रैल व 1 मई को
● 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्स. 26 अप्रैल व 2 मई को
● 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्स. 25 अप्रैल को
● 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्स 26 अप्रैल और 1 व 2 मई को
● 19037 बांद्रा -बरौनी एक्सप्रेस 19 से 30 अप्रैल और 1 मई को
● 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस 25 अप्रैल को
● 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल 30 अप्रैल को
● 12212 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्स 30 अप्रैल को
● 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस 2 मई को
ALSO READ: Muzaffarpur News: काशी विश्वनाथ के तर्ज पर बनेगा बाबा गरीबनाथ कॉरिडोर, नगर निगम बोर्ड से प्रस्ताव पारित
ALSO READ: Bihar Teacher: बिहार के 8 हेडमास्टरों पर चला शिक्षा विभाग का डंडा! लगा 9.69 लाख का जुर्माना