कानपुर रूट पर ट्रेनों का मार्ग बदला, बरौनी-ग्वालियर मेल समेत कई ट्रेनें प्रभावित

कानपुर रूट पर ट्रेनों का मार्ग बदला, बरौनी-ग्वालियर मेल समेत कई ट्रेनें प्रभावित

By Devesh Kumar | April 26, 2025 10:07 PM
an image

मुजफ्फरपुर.

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में कानपुर पुल के पास काम होने के चलते कुछ ट्रेनों के रास्ते में बदलाव किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने इसकी जानकारी दी है. पूमरे के सीपीआरओ के अनुसार, बरौनी से 28 अप्रैल को खुलने वाली 12521 बरौनी-एर्णाकुलम राप्ती सागर एक्सप्रेस अपने तय रास्ते से न जाकर गोरखपुर-ऐशबाग-कानपुर सेंट्रल होकर चलेगी. इसी तरह, बरौनी से 28 और 29 अप्रैल को चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल छपरा-गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल रूट से गुजरेगी. दरभंगा से 28 अप्रैल को रवाना होने वाली 15557 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस लखनऊ, कानपुर सेंट्रल और गाजियाबाद के रास्ते जायेगी. हालांकि, गोरखपुर में एनआई कार्य के कारण यह ट्रेन 28 अप्रैल और एक अप्रैल को दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैंट होकर ही चलेगी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version