अयोध्या प्रसाद खत्री व आलोक कुमार के नाम से अब होगा कार्यक्रम दीपक 14 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर गोला रोड स्थित श्री गांधी पुस्तकालय के सभागार में कवि, बैंक अधिकारी व योगाचार्य आलोक कुमार अभिषेक को श्रद्धांजलि दी गयी. पुस्तकालय के अध्यक्ष धर्मनाथ प्रसाद ने कहा कि अब यहां साहित्यिक आयोजन अयोध्या प्रसाद खत्री व आलोक कुमार अभिषेक के नाम से हाेंगे. यह निर्णय आलोक अभिषेक के साहित्य व समाज सेवा के प्रति आजीवन समर्पण को देखते हुए लिया है. संचालन महामंत्री दिलीप ने किया. श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने आलोक अभिषेक के बहुमुखी व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की और पुस्तकालय के लिए उनके अमूल्य योगदान को याद किया. मौके पर डॉ विजय जायसवाल, सुरेश चाचान, नरेंद्र, आनंद महतो, रमेश केजरीवाल, सत्यनारायण प्रसाद, चतुर्भुज राय, मनोज, रंजीत साहू, अरविंद वरुण, अजय मुनचुन, महेश, अजय, जोगेंद्र राम, अजय सोना, दिलीप साह, मनोज गुप्ता, जयनारायण, देवनारायण प्रसाद, राणा दयाल, पप्पू गुप्ता मौजूद रहे. अंत में दो मिनट मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें