प्रतिनिधि, मोतीपुर एनएच-28 पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के समीप मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में पीछे से ठोकर दी. इस घटना में बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के गोसाईपुर निवासी 55 वर्षीय अवध लाल राय और जख्मी उसी गांव के ललन राज के रूप में हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को पीएचसी भेजा, जहां से उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गये और एनएच को घटनास्थल के समीप जाम कर दिया. इससे वाहनों की लंबी कतारें लग गयी़ं आक्रोशित लोग वरीय पदाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम होने से चिलचिलाती धूप में राहगीर परेशान रहे. करीब दो घंटे बाद थानाध्यक्ष राजन पांडेय के कड़ा रुख अपनाने के बाद सड़क जाम कर रहे लोग मौके से भाग निकले. उसके बाद गाड़ियों का आवागमन शुरू हो सका. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. वहीं चालक भाग निकला. बाजार से घरेलू सामान खरीदकर घर लौट रहे थे दोनों बताया गया कि अवध लाल राय और ललन राज मोतीपुर बाजार में सामान खरीदने आये थे. सामान खरीदकर दोनों एक ही बाइक से अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वे रतनपुरा गांव के समीप पहुंचे कि पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को पीछे से ठोकर मार दी. घटना में अवध लाल राय की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि ललन राज गंभीर रूप से जख्मी हो गया. थानाध्यक्ष राजन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें