प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित रूपनपट्टी चौक पर शुक्रवार को गैस सिलेंडर लदे ऑटो में ठोकर मारकर चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. इसके बाद ऑटो पर लदे करीब दो दर्जन गैस सिलेंडर एनएच पर बिखर गये. सड़क पर गैस सिलेंडर बिखरते देख फटने के भय से इधर-उधर भागने लगे़ उसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना में ऑटो चालक बाल-बाल बच गया. घटनास्थल पर पहुंच कर राजद नेता भोला ठाकुर ने मामले की सूचना प्रशासन को दी. वहीं ऑटो चालक ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन-फानन में बिखरे गैस सिलेंडर को ऑटो पर लाद कर फरार हो गया. राजद नेता ने बताया कि ऑटो चालक गैस लदा ऑटो लेकर रूपनपट्टी चौक पर दुकानदार को गैस देने आ रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे भूसा लदे ट्रक से ठोकर लग गयी़ हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर समस्तीपुर की ओर भाग गया. गैस सिलेंडर सड़क पर बिखरने काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा़
संबंधित खबर
और खबरें