ट्रक ने टायर दुकानदार को रौंदा, मौत

ट्रक ने टायर दुकानदार को रौंदा, मौत

By PRASHANT KUMAR | May 31, 2025 11:00 PM
an image

प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर दरभंगा फोरलेन सड़क एनएच 57 के बुधनगरा में एक टायर दुकानदार को अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया जिससे घटनास्थल पर ही टायर दुकानदार की मौत हो गयी. सब इंस्पेक्टर प्रफुल्ल प्रभाकर यादव व पुलिस बल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेजा. शव की शिनाख्त करायी. मृतक की पहचान गायघाट थाना क्षेत्र के ग्यासुद्दीपुर गांव निवासी मो समद अंसारी के पुत्र मो हजरत अंसारी के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को ग्रामीण पुलिस संतोष कुमार पासवान ने लिखित लेकर परिजन को सौंप दिया. घटना के बारे में बताया गया है कि टायर दुकानदार अपनी दुकान पर खडा था. इसी बीच मुजफ्फरपुर से दरभंगा की ओर जा रहे ट्रक ओवर टेक के दौरान अनियंत्रित होकर रौंद दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना को लेकर अफरा तफरी मच गयी. मो हजरत घटनास्थल के पास एक होटल के समीप टायर पंक्चर का दुकान चलाता था. उसके भाई के ससुर चोरनिया गांव निवासी मो पप्पू अंसारी को शव पोस्टमार्टम कराकर सौंप दिया गया है. अपर थानाध्यक्ष लुटावन राम ने बताया कि मामले में अभी तक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. रतवारा पोखर के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत पारू. थाने के रतवारा पोखर के पास शुक्रवार की देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान थाने के कमलपुरा गांव के पूर्वी सहनी टोला निवासी बिजली सहनी के 27 वर्षीय पुत्र टुन्नू कुमार के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि वह बाइक से ससुराल मोतिहारी जिला के हुसेनी बाजार जा रहा था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version