स्वतंत्रता सेनानी ध्वजा साहू के कार्यों से अवगत हुए तुषार गांधी

Tushar Gandhi became aware of the works

By Vinay Kumar | July 14, 2025 9:17 PM
an image

ध्वजा साहू के पौत्र संजीव साहू के घर पहुंचे, गांधी पर हुई चर्चा उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी मोतिहारी से लौटने के बाद सोमवार को खादी भंडार रोड स्थित गांधी वादी ध्वजा बाबू के पौत्र संजीव साहू के घर पहुंचे. यहां उन्होंने ध्वजा बाबू के मकान को देखा. सजीव साहू ने उनसे गांधी के 1917 में मुजफ्फरपुर आने का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि गांधी जब मुजफ्फरपुर स्टेशन पर आये थे तो ध्वजा साहू के नेतृत्व में युवाओं की टीम ने बग्घी पर गांधी को बैठाया था और खुद खींचते हुए एलएस कॉलेज पहुंचे थे. तुषार गांधी ने गांधी के आगमन और मुजफ्फरपुर से उनके जुड़ाव पर चर्चा की. तुषार गांधी ने देश में बढ़ती हिंसा पर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि गांधी के रास्ते ही शांति हो सकती है. इसके लिए हम सब को मिलकर काम करना होगा. इस मौके पर लक्षणदेव प्रसाद सिंह, शाहिद कमाल, देवीलाल, डॉ एके दास, भूपाल भारती, मुक्तेश्वर सिंह, डॉ संजय पंकज, मनोज गुप्ता, श्याम सुंदर गुप्ता और डॉ पंकज कर्ण शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version