लूटकांड में करीब आधा दर्जन बदमाशों की है संलिप्तता औराई. थाना क्षेत्र के नयागांव से सीएसपी संचालक लूटकांड में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है़ चार अन्य की तलाश जारी है, मुख्य आरोपी शिवचंद्र सहनी उर्फ पकौड़ी अब तक फरार है़ उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़ थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि सीएसपी संचालक से लूट में करीब आधा दर्जन लोगों की संलिप्तता सामने आयी है, जिसमें दो बदमाशों की गिरफ्तारी हो चुकी है़ पुलिस ने बदमाशों के पास से बाइक, एक कट्टा, कारतूस व मोबाइल बरामद किया है़ अब तक लूटे गये रुपये बरामद नहीं हो सका है़ वहीं अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. वहीं बागमती उत्तरी तटबंध पर भी पुलिस गश्त कर रही है. नयागांव से भरथुआ तक बागमती तटबंध पर पुलिस की नजर है़ इस कारण पुलिस गश्ती कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें