प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की थाना क्षेत्र के यादव मार्केट स्थित आभूषण दुकान से नगद व गहना लूट में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया़ पूछताछ के बाद पकड़े गये तुर्की छाजन के रौशन कुमार व अंकित कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. विदित हो कि दो मई को दिनदहाड़े दो बाइक से पहुंचे छह अपराधियों ने हथियार के बल पर नगद सहित 12 लाख का आभूषण लूट लिया था. इसको लेकर दुकानदार विकास कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें