मुजफ्फरपुर . सदर थाना क्षेत्र के प्रभात नगर में मकान का निर्माण करा रहे मोतीपुर के अंजान कोट के रामा शंकर गुप्ता को बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने हत्या करने की धमकी दी है. अपराधियों ने उनको धमकाते हुए कहा कि सतर्क रहो उड़ो नहीं तो तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी. उसको दो फोटो दे गया. उस फोटो को किसी व्हाट्सएप ग्रुप में डालकर हत्या करने की साजिश रची जा रही है. फोटो व मैसेज देखने के बाद उसके परिवार के सदस्य दहशत में है. मामले को लेकर उन्होंने सदर थाने में बीते पांच जून को प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें