हरियाणा का ड्रग्स सप्लायर के ढाबा से दो किलो सूखा डोडा जब्त, गिरफ्तार

Two kilograms of dry poppy husk seized, arrested

By CHANDAN | May 20, 2025 8:54 PM
an image

: उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई : मोतीपुर के नरियार चौक पर दो साल से चला रहा है ढाबा : ढाबा संचालक एक साल पहले डोडा के साथ गया था जेल संवाददाता, मुजफ्फरपुर मोतीपुर थाना क्षेत्र के नरियार चौक पर एनएच किनारे स्थित मोंगा ढाबा से दो किलो सूखा डोडा (अफीम का चूर्ण) जब्त किया गया है. छापेमारी के दौरान ढाबा संचालक बलविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. वह हरियाणा के मोंगा जिला के बाघा पुराना गांव का रहने वाला है. वह पिछले डेढ़ साल पहले मोतीपुर व मोतिहारी में ढाबा खोला है. जब्त किये गये सूखा डोडा की कीमत तीन लाख से अधिक आंकी गयी है. पकड़ाये ढाबा संचालक बलविंदर सिंह के खिलाफ दारोगा ज्योति कुमारी के बयान पर अभियोग दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. उत्पाद थानेदार दीपक कुमार सिंह ने बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि मोतीपुर के नरियार चौक के पास एनएच किनारे मांगा ढाबा से मादक पदार्थ की तस्करी हो रही है. सूचना के आलोक में दारोगा ज्योति कुमारी के नेतृत्व में उत्पाद टीम छापेमारी करने पहुंची. वहां ढाबा के रसोई घर में प्लास्टिक की बाल्टी के अंदर छिपा कर रखा गया चार पैकेट सूखा डोडा जब्त किया गया. मौके से ढाबा संचालक बलविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद थानेदार का कहना है कि पिछले साल भी इसी ढाबा से 18 किलो सूखा डोडा जब्त किया गया था. उस समय भी संचालक को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था. बलविंदर सिंह से सूखा डोडा के बारे में पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि झारखंड से मादक पदार्थ मंगवाता है. उनके ढाबा पर आने वाले ट्रक ड्राइवरों को वह सप्लाई करता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version