प्रतिनिधि, मीनापुर रामपुरहरि पुलिस ने गश्ती के दौरान सोमवार की रात हथियार के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया़ वहीं एक बदमाश भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि गश्ती के दौरान मकसूदपुर एनएच पर नरमा गांव के अमित कुमार उर्फ राजा झा व रसूलपुर गांव के सोनू कुमार को एक कट्टा और लूटी हुई बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं बिना नंबर प्लेट की बाइक चला रहा उसका एक साथी भागने में सफल रहा. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. उसकी निशानदेही पर उसके फरार साथी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें