वंदे भारत पर पत्थरबाजी: कैमरे में कैद हुए दो बदमाश, सुरक्षा बढ़ी

Two miscreants caught on camera

By LALITANSOO | July 1, 2025 8:04 PM
an image

ट्रेन में लगी अत्याधुनिक कैमरा में कैद हुई तस्वीर

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी करने वाले की धड़-पकड़ के लिए कार्रवाई तेज हो गयी है. ट्रेन के अंदर और बाहर, चालक और गार्ड केबिन के साथ-साथ आगे और पीछे लगे अत्याधुनिक कैमरों ने बदमाशों की पहचान को आसान बना दिया है. इसी कड़ी में, मंगलवार सुबह मोतीपुर के आउटर सिग्नल के पास वंदे भारत ट्रेन पर हुई पत्थरबाजी की घटना में शामिल दो बदमाशों की तस्वीरें कैमरों में कैद हो गयी है. यह घटना जहां हुई, वहां एक स्कूल है, जिसकी बाउंड्री वॉल टूटी हुई है. बदमाश उसी टूटी हुई बाउंड्री से निकलकर रेल लाइन के समीप आए और पत्थर मारकर ट्रेन के सी-5 कोच का शीशा तोड़कर फरार हो गए. मोतिहारी के आरपीएफ इंस्पेक्टर भरत प्रसाद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोरखपुर से दोनों बदमाशों की तस्वीरें प्राप्त कर ली हैं. इस घटना के बाद वंदे भारत ट्रेन की सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गयी है. ट्रेन पाटलिपुत्र से खुलने के बाद वहां की आरपीएफ उसे मुजफ्फरपुर तक एस्कॉर्ट करती है. मुजफ्फरपुर से मोतिहारी और फिर आगे तक की जिम्मेदारी मुजफ्फरपुर की आरपीएफ संभालती है, जिसके बाद गोरखपुर की आरपीएफ ट्रेन को एस्कॉर्ट करती है. बता दें कि सोमवार को मोतीपुर आउटर सिग्नल के पास सुबह में दो बदमाशों ने पत्थर चलाकर कोच का शीशा तोड़ दिया था. इस खिड़की के सामने वाली बर्थ नंबर 70, 71, 72 से लेकर 75 पर यात्रा कर रहे यात्रियों से आरपीएफ और जीआरपी ने पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version