मीनापुर. रामपुरहरि थाना क्षेत्र के मोथहां माल गांव से ग्रामीणों ने झपट्टामार गिरोह के दो बदमाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. घटना गुरुवार की शाम की है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि सीतामढ़ी जिले के परसौनी गांव की एक महिला मुजफ्फरपुर से अपने पति के साथ स्प्लेंडर बाइक पर पर्स लटकाये सीतामढ़ी की ओर जा रही थी. मेडिकल के समीप विजयी छपड़ा गांव के राहुल कुमार व विजय कुमार एक बुलेट बाइक से मेडिकल से ही उसका पीछा करना शुरू कर दिया. मौका मिलते ही धर्मपुर पंचायत भवन के पास शिक्षिका का पर्स झपट लिया. महिला बाइक से गिर गयी लेकिन उसका पति सूझबूझ दिखाते हुए बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया. संयोगवश बुलेट मोथाहां माल रास्ते में बांस में फंस गया. दोनों उतरकर भागना चाहे. लोगों ने उसका पीछा कर पकड़ लिया. उसी गांव में उसका रिश्तेदार हीरा सहनी व मीरा देवी रहती है. एक हीरा सहनी के शौचालय में घुस गया. लोगों ने पकड़कर उसकी धुनाई कर रामपुरहरि पुलिस को सूचना देकर उसके हवाले कर दिया. थाना में उससे पूछताछ की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें