मृतक व जख्मी कुढ़नी के बसौली का था रहनेवाला प्रतिनिधि, कुढ़नी फकुली थाना क्षेत्र के रजला चौक पर अनियंत्रित कार ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया. शुक्रवार की देर शाम हुए हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से जख्मी तीसरे युवक की स्थिति भी चिंताजनक है. सूचना पर थानाप्रभारी ललन कुमार मौके पर पहुंचे. सभी को सीएचसी में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया़ वहीं गंभीर रूप से जख्मी युवक को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल भेज दिया. मृतकों की पहचान कुढ़नी थाना के बसौली निवासी सूरज गिरी (26) और अबोध गिरी (25) के रूप में हुई है. जख्मी अन्नू कुमार (26) भी बसौली का ही रहनेवाला है. बताया गया कि ये तीनों पेंटर का काम करता था. तीनों एक ही बाइक से पेंटर का काम खत्म करके बाइक से फकुली की तरफ से घर जा रहे थे. इसी बीच रजला में कार ने तीनों को टक्कर मार दी़ पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घटनास्थल से वाहन को जब्त कर लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें