राजस्व कार्यों में लापरवाही पर मुशहरी अंचल के दो राजस्व कर्मी निलंबित

राजस्व कार्यों में लापरवाही पर मुशहरी अंचल के दो राजस्व कर्मी निलंबित

By Prabhat Kumar | June 25, 2025 7:53 PM
an image

सभी अधिकारियों राजस्व कर्मचारियों को चेतावनी, गड़बड़ी करने पर होगी त्वरित कार्रवाई

राजस्व कार्यों में लापरवाही और उदासीनता बरतने के आरोप में मुसहरी अंचल के दो राजस्व कर्मचारियों, राजू कुमार और अंगद कुमार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही सभी अधिकारियों राजस्व कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि जनता के कार्यों का निष्पादन मिशन मोड में और पूरी संवेदनशीलता के साथ किया जाए, अन्यथा दोषी कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसी को बख्शा नहीं जायेगा. मालूम हो कि इन दोनों के संबंध में पिछले कई महीनों से लगातार शिकायत मिल रही थी. फिर जांच के बाद यह कार्रवाई की गयी है.

यह है पूरा मामला

जिलाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ने 19 जून को मुसहरी अंचल का दौरा कर कार्यों की समीक्षा की थी. इस दौरान पाया गया कि राजस्व कर्मचारी राजू कुमार ने जमाबंदी में छेड़छाड़ की है और राजस्व कार्यों में कोई रुचि नहीं ले रहे थे. वहीं, राजस्व कर्मचारी अंगद कुमार भी राजस्व मामलों के निष्पादन में जानबूझकर लापरवाही और कोताही बरतते पाये गये. इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने दोनों राजस्व कर्मियों को तुरंत निलंबित कर दिया. साथ ही अंचल अधिकारी मुसहरी को निर्देश दिया गया है कि वे एक सप्ताह के भीतर दोनों निलंबित कर्मियों के खिलाफ ””प्रपत्र क”” गठित कर अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी के माध्यम से उपलब्ध करायें, ताकि उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू की जा सके. निलंबन अवधि के दौरान अंगद कुमार का मुख्यालय औराई अंचल और राजू कुमार का मुख्यालय साहेबगंज अंचल निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version