वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
इन ट्रेनों से लीची का होगा लदान
– ट्रेन संख्या 22553 (रक्सौल–लोकमान्य तिलक टर्मिनस अंत्योदय सुपरफास्ट एक्सप्रेस) प्रत्येक सोमवार, 24 टन प्रति सप्ताह, कुल 96 टन
– ट्रेन संख्या 05585 (रक्सौल–लोकमान्य तिलक टर्मिनस) प्रत्येक शुक्रवार, 24 टन प्रति सप्ताह, कुल 96 टन
– ट्रेन संख्या 05289 (मुजफ्फरपुर–पुणे) प्रत्येक सोमवार, 24 टन प्रति सप्ताह, कुल 96 टन
— पवन एक्सप्रेस से 744 टन लीची का लदान
पवन एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11062) के माध्यम से 31 दिनों तक प्रतिदिन 24 टन लीची मुंबई भेजी जाएगी. पवन एक्सप्रेस में दस (10) दिन लूज रेल पार्सल बुकिंग होगी, और बाकी दिन लीज बुकिंग की सुविधा होगी. इस प्रकार अकेले इस ट्रेन के जरिए 744 टन लीची का परिवहन होगा. सोनपुर मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमरेश कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर स्टेशन एवं डिवीजन में लीची किसानों और व्यापारियों के लिए हेल्प डेस्क-हेल्पलाइन नंबर 9771429999 जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है