वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल स्थित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य एमसीएच में सोमवार को पर्ची कटाने को लेकर महिलाओं के बीच झड़प हो गयी. अत्यधिक भीड़ के कारण पर्ची कटाने को लेकर दो महिलाएं आपस में उलझ गईं. मरीज की परिजन कंचन देवी और आंचल देवी के बीच बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट तक की नौबत आ गई. हालांकि, मौके पर महिला सुरक्षा गार्ड के पहुंचने पर मामला शांत हुआ और दोनों को लाइन में लगकर पर्ची कटाने को कहा गया. घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने सभी मरीजों को इलाज होने का आश्वासन दिया और लाइन से पर्ची कटाने की बात कही. चार महीने पहले जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान एमसीएच में एक अतिरिक्त पर्ची काउंटर और एक दवा काउंटर खोलने का निर्देश दिया गया था. लेकिन अभी तक इस निर्देश का पालन नहीं किया गया है, जिसके कारण आए दिन हंगामा होता रहता है.
संबंधित खबर
और खबरें