मुजफ्फरपुर. शहर के सरैयागंज टावर चौक स्थित चमरा गोदाम गली में बिजली का तार चोरी करते दो युवकों को भीड़ ने पकड़ लिया. दोनों की जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस दोनों युवक को पकड़ कर थाने ले आयी. उनकी पहचान बनारस बैंक चौक नाला रोड के टुन्नू मोहम्मद व बाबू खान के रूप में की गयी है. मामले को लेकर दारोगा धनुलाल प्रसाद के बयान पर थाने में दोनों शातिरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस दोनों को कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें