: सदर थाने की पुलिस ने खबड़ा फरदो पुल के पास दबोचा : पुलिस के बयान पर दोनों शातिर के खिलाफ प्राथमिकी : पटना में 15 अप्रैल को कटा था बिना सीट बेल्ट का चालान संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाने की पुलिस ने खबड़ा फरदो पुल के पास कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान वैशाली जिला के सदर थाना के सेंधवारी निवासी गौतम कुमार व मनीष कुमार के रूप में की गयी है. उन्होंने अपनी कार पर पूर्णिया जिला के रौतारा दीवानगंज के महेश कुमार यादव की गाड़ी का नंबर प्लेट लगा रखा था. पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने बताया कि उनकी कार का किस्ती टूट गया था. फाइनेंस कंपनीवाला उनकी कार न खींच ले, इसके लिए फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चल रहा था. पुलिस आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए तो कहीं कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर दोनों नहीं घूम रहे थे, इस बिंदु पर जांच कर रही है. मामले को लेकर दारोगा रमेश राम के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. राकेश कुमार यादव को केस का जांच अधिकारी बनाया गया है. सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि रविवार की शाम विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस बीच खबड़ा फरदो पुल के पास एक संदिग्ध कार आती दिखी. पुलिस ने कार को रोक कर उसके कागजात की जांच की. इसमें कागजात पर गाड़ी का नंबर कुछ और नंबर प्लेट पर कुछ और अंकित था. इसके बाद पुलिस ने दोनों युवक को हिरासत में ले लिया. नंबर प्लेट की जांच करायी गयी तो वह पूर्णिया जिला के रौतारा दीवानगंज के महेश कुमार यादव की गाड़ी की निकली. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. फर्जी नंबर प्लेट लगाने पर कार का 15 अप्रैल 2025 को पटना में बिना सीट बेल्ट का चालान कट गया था. गिरफ्तार किये गए वैशाली के दोनों युवकों का आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें