मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने अघोरिया बाजार में देर रात घूमते यूपी के दो युवकों को हिरासत में लिया है. उनको थाने पर रखकर शुक्रवार दोपहर तक पूछताछ की जा रही थी. हिरासत में लिये गये युवकों का कहना था कि वे लोग शादी समारोह से लौट रहे थे. अघोरिया बाजार से रामदयालु की ओर जा रहे थे तो पुलिस ने उनको पकड़ लिया. पुलिस की छानबीन में दोनों युवकों के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि यूपी के स्थानीय थाने से संपर्क करके उनका सत्यापन किया गया है. पीआर बांड पर छोड़ दिया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें