
वेतन रोकने से शिक्षकों में रोषऔराई. प्रखंड के एक सौ बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) और 25 पर्यवेक्षकों का वेतन बीडीओ द्वारा बंद किये जाने और स्पष्टीकरण मांगे जाने के आदेश से शिक्षकों में गहरा रोष व्याप्त है. बुधवार को शिक्षकों ने अलग-अलग स्थानों पर बैठकें कर बीडीओ के इस आदेश की कड़ी निंदा की. उन्होंने इसे तुगलकी फरमान बताते हुए इसके विरोध में धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. शिक्षकों का कहना है कि नियमों के अनुसार, उन्हें गैर-शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाया जाना है, फिर भी उनसे जबरन बीएलओ का कार्य लिया जाता है. उनका आरोप है कि अधिकारियों द्वारा छोटी-छोटी बातों पर वेतन रोकने जैसे तुगलकी फरमान जारी कर दिये जाते हैं, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. शिक्षकों ने स्पष्ट कहा है कि सभी बीएलओ और पर्यवेक्षक सामूहिक रूप से इस्तीफा देने को तैयार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है